scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: क्या है अक्षय तृतीया का महत्व?

किस्मत कनेक्शन: क्या है अक्षय तृतीया का महत्व?

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे अक्षय तृतीया के महत्व के बारे में.  वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है.  इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं.  अतः दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय हो जाता है. अक्षय का अर्थ होता है - जिसका क्षय न हो. अतः माना जाता है कि इस तिथि को किये गए कार्यों के परिणाम का क्षय नहीं होता.  माना जाता है इसी दिन भगवान परशुराम , नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था. इसी दिन से बद्रीनाथ के कपाट खुलते हैं और केवल इसी दिन वृन्दावन में भगवान बांके-बिहारी जी के चरणों का दर्शन होते हैं.  इस दिन मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी की जाती है और तमाम चीज़ों का दान किया जाता है. इससे धन की प्राप्ति और दान का पुण्य अक्षय बना रहता है. यह वर्ष का स्वयंसिद्ध मुहूर्त है , इस दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त के कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है.  इस वर्ष अक्षय तृतीया 07 मई को होगी.

Akshaya Tritiya or Akha Teej is celebrated once in a year when Sun and Moon are exalted and at the extreme point of brightness on this day. Akshaya Tritiya or Akha Teej is considered truly auspicious for conducting a new business activity, for buying lands, bringing furniture or vehicles at home and for an auspicious Hindu marriage. In this episode of Kismat Connection, our astrologer will tell you the religious significanc eof Akshaya Tritiya and also know what stars have in store for you.

Advertisement
Advertisement