किस्मत कनेक्शन में आज आपको अक्षय तृतीया के महत्व के बारे में बताएंगे. इस वर्ष अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को होगी. वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस दिन सूर्य और चन्द्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं. अतः दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय हो जाता है. अक्षय का अर्थ होता है - जिसका क्षय न हो . अतः माना जाता है कि इस तिथि को किए गए कार्यों के परिणाम का क्षय नहीं होता. माना जाता है इसी दिन भगवान परशुराम , नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था . यह वर्ष का स्वयंसिद्ध मुहूर्त है , इस दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त के कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. इस दिन मूल्यवान वस्तुओं की खरीदारी की जाती है और तमाम चीज़ों का दान किया जाता है. इस वर्ष अक्षय तृतीया 26 अप्रैल को होगी. साथ ही जानिए राशियों का हाल.
In this episode of Kismat Connection, our astrologeer Shailendra Pandey will tell you about the significance of Akshaya Tritiya. This year Akshaya Tritiya will be celebrated on April 26, Sunday. Akshaya Tritiya is being considered auspicious and people purchase gold items or start their business on this day. Know more about it here. Also, know what stars have in store for you for April 26.