किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन की. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से चतुर्दशी तिथि तक गणेश जी की उपासना के लिए गणेष चतुर्थी का पर्व मनाते हैं. श्री गणेश प्रतिमा की स्थानपना चतुर्थी को की जाती है, विसर्जन चतुर्दशी को किया जाता है.