किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे क्या है गणेश चतुर्थी का त्यौहार और गणेश विसर्जन की महिमा. साथ ही बात करेंगे अनंत चतुर्दशी के महत्व की. इस बार अनंत चतुर्दशी और गणेश विसर्जन का पर्व 12 सितम्बर को है. माना जाता है कि प्रतिमा का विसर्जन करने से भगवान पुनः कैलास पर्वत पर पहुंच जाते हैं. स्थापना से ज्यादा विसर्जन की महिमा होती है, इस दिन अनंत शुभ फल प्राप्त किये जा सकते हैं. अतः इस दिन को अनंत चतुर्दशी भी कहते हैं. इसके अलावा जानिए गुडलक टिप्स और राशियों का हाल.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you the importance and significance of Ganesh Visarjan or Anant Chaturdashi. It will be celebrated on September 12. Also know good luck tips to make your day better and daily horoscope.