किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे अंगारक योग और इसके प्रभाव के बारे में. मंगल और राहु का योग होने से अंगारक योग बनता है, मंगल अग्नि तत्व का ग्रह है और राहु आमतौर पर वायु तत्व को प्रभावित करता है. अग्नि और वायु के संयोग से आग भड़कती है और विस्फोटक जैसी स्थितियां और दुर्घटना की संभावना बन जाती है.