किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे दीपावली के दूसरे दिन क्यों अन्नकूट और गोवर्धन पूजा की जाती है. मूलतः यह प्रकृति की पूजा है, जिसका आरम्भ श्री कृष्ण ने किया था. इस दिन प्रकृति के आधार के रूप में गोवर्धन पर्वत की पूजा की जाती है और समाज के आधार के रूप में गाय की पूजा की जाती है. यह पूजा ब्रज से आरंभ हुई थी और धीरे धीरे पूरे भारत वर्ष में प्रचलित हुई.
In this episode of Kismat Connection we will talk about Govardhan Puja. Govardhan Puja is also referred to as the Annakut Puja. To know Why Govardhan Puja is called Annakut Puja, Watch video.