किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे आषाढ़ मास की महिमा के बारे में. हिंदू पंचांग का चौथा महीन आषाढ़ का महीना है, ये संधि काल का महीना है, इसी महीने से वर्षा ऋतु की शुरुआत होती है. इस महीने में रोगों का संक्रमण सर्वाधिक होता है, इस महीने से वातावरण में थोड़ी सी नमी आनी शुरू हो जाती है.