शनिदेव अपनी चाल बदल रहे हैं और शनि की इस चाल का हम सबके जीवन पर गहरा असर पड़ेगा, क्योंकि ज्योतिष में दो ग्रह ऐसे हैं जिनकी हर चाल हम सब के जीवन पर सबसे ज्यादा असर डालती है. एक है बृहस्पति और दूसरा शनि. शनि अपनी चाल बदल रहे हैं, इसका अलग-अलग राशियों पर प्रवाभ क्या पड़ेगा. इस विषय पर देखें इस बार का किस्मत कनेक्शन.
Saturn is changing its move and this effects the life of everyone. Also its impact on Zodiac. To know must watch todays Kismat connection show.