किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी अगस्त महीने में होने वाले ग्रहों की स्थिति के बारे में...अगस्त महीने की शुरुआत मेष लग्न और तुला राशि में हो रही है. महीने के आरंभ में मंगल-सूर्य और बुध-राहु की युति है, महीने के मध्य में सूर्य अपनी राशि बदल लेंगे. साथ ही काफी समय बाद राहु भी अपनी स्थिति में परिवर्तन करेगा, शुरू में तो शनि वक्री है.