किस्मत कनेक्शन में जानें कैसे केले को पौधे से करें अपना बृहस्पति मजबूत. शास्त्रों में तुलसी के बाद केले के पौधे को बहुत शुभ माना गाया है, इसका संबंध बृहस्पति ग्रह से जोड़ा जाता है. शुभ कामों में केले के पौधे का मंडप और तोरण बनाने की परंपरा है. देव कार्यों में या देवताओं के लिए केले के पत्ते पर ही भोजन का प्रावधान है. केले की जड़ को पीले धागे में बांधकर धारण करने से बृहस्पति मजबूत होता है.