किस्मत कनेक्शन में आज हम बात करेंगे नवरात्रि के सातवें दिन की. इसके साथ ही नवदुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि के बारे में. मां कालरात्रि की पूजा से बहुत लाभ होता है. विरोधियों पर काबू के लिए इनकी पूजा शुभ होती है. इनकी उपासना से भय, दुर्घटना, रोगों का नाश होता है. इनकी पूजा से नकारात्म ऊर्जा असर नहीं करती है. शनि को नियंत्रित करने के लिए इनकी पूजा विशेष है.
In todays Kismat connection, we will talk about the seventh day of Navratri. Along with it, talk about Maa Kalratri, the seventh form of Navdurga. Pooja of maa Kalratri is very beneficial. For control over opponents, their worship is auspicious. Their worship destroys fear, accidents and diseases. Negative energy does not affect their worship. Their worship is special to control Saturn.