किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे भाई दूज और चित्रगुप्त पूजन के बारे में. दिवाली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल द्वितीया को भाई दूज का पर्व मनाते हैं यमराज और द्वितीया तिथि का संबंध होने के कारण इसे यमद्वितीय कहते हैं, इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं. भाई का स्वागत सत्कार करती हैं और उनके लंबी आयु की कामना करती हैं. जो भाई इस दिन बहन के घर जाकर भोजन ग्रहण करता है और तिलक करवाता है उसकी अकाल मृत्यु नहीं होती है.
In Kismat Connection Show, today we will tell you about Bhai Dooj and Chitragupta Poojan. As per the legend behind Bhai dooj, Yamraj, the Lord of Death, visited his sister Yami on this day. She welcomed him warmly by applying a tilak on his forehead. Bhai Dooj is celebrated to substantiate and rejuvenate the bond of love between brothers and sisters. It is said that the brother who eats with his hand of sister on this occasion is blessed with a long and fruitful life.