किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे भौंम प्रदोष पर मिलेगी मंगल की कृपा के बारे में. भौम का अर्थ है मंगल और प्रदोष का अर्थ है त्रयोदशी तिथी, मंगलवार को त्रयोदशी तिथी होने से इसको भौम प्रदोष कहा जाता है. इस दिन शिव जी और हनुमान जी दोनों की पूजा की जाती है, इस दिन शिव जी की उपासना करने से हर दोष का नाश होता है.