किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे किस जीव को क्या खिलाएं जिससे लाभ हो. आमतौर पर पक्षियों को बाजरा या अनाज के दाने डालने की परंपरा है, बुध के कमजोर होने पर पक्षियों को अनाज खिलाया जाता है. पक्षियों को आमतौर पर सुबह के समय या दोपहर के समय दाना डालना चाहिए.