किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे जन्म तारीख से जानें अच्छी सेहत के उपाय. जन्मदिन 1,10,19,28 को हो. यह अंक सूर्य की ऊर्जा से भरा हुआ है, इस अंक में सामान्यत: स्वास्थ्य उत्तम ही रहता है. फिर भी इनको हड्डियों, ह्रदय और आंखों की परेशानी हो सकती है, सूर्य की उपासना से इनका स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है.