किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे शरीर पर हमारे तिलों का क्या असर होता है. सामुद्रिक शास्त्र में शरीर के चिन्ह और लक्ष्णों के अर्थ की चर्चा की गई है, यह भी बताया गया है कि इन चिन्हों का प्रभाव क्या है. इन चिन्हों में तिल, मस्से और अन्य विशेष आकृतियां आती हैं, शरीर में तिलों से आसानी से काफी बातों को जाना और समझा जा सकता है.
Kismat Connection today will tell you the effect of moles that are present on our bodies. A lot can be learnt from studying these moles and warts on our bodies.