scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: बृहस्पति की जीवन में भूमिका

किस्मत कनेक्शन: बृहस्पति की जीवन में भूमिका

किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे बृहस्पति की जीवन में क्या भूमिका होती है. नवग्रहों में बृहस्पति को गुरू और मंत्रणा का कारक माना जाता है. पीला रंग, स्वर्ण, वित्त और कोष, कानून, धर्म, ज्ञान, मंत्र और संस्कारों को नियंत्रित करता है. शरीर में पाचन तंत्र, मेदा और आयु की अवधि को निर्धारित करता है, बृहस्पति के कारण ही व्यक्ति का मोटापा घटता और बढ़ता है.

Advertisement
Advertisement