किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे मां बगलामुखी और उनकी महिला के बारे में.. देवी के दस महाविधा स्वरूप में से एक स्वरुप मां बगलामुखी का है, इन्हें पीताम्बरा और ब्रहास्त्र भी कहा जाता है. ये स्वयं पीली आभा से युक्त है और इनकी पूजा में पीले रंग का विशेष प्रोयग होता है. सौराष्ट्र में प्रकट हुए महातूफान को शांत करने के लिए श्री विष्णु ने तपस्या की थी. शत्रु और विरोधियों को शांत करने के लिए और मुकदमे में जीत के लिए इनकी उपासना अचूक है.