किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे करामाती कपूर के बारे में. कपूर एक विशेष तरह का रसायन है जो एक खास वनस्पति से प्राप्त होता है, इसको पौधे से आसवन क्रिया के द्वारा प्राप्त किया जाता है. ये तीन तरह का होता है-जापानी, भीमसेनी और पात्री कपूर, कपूर का प्रयोग पूजा उपासना, औषधि और सुगंध के लिए किया जाता है. हिंदू धर्म परंपरा में आरती के लिए इसका सर्वाधिक प्रोयग होता है.