किस्मत कनेक्शन के अपने खास शो आज हम आपको बताएंगे आपके करियर के बारे में. अगर कुंडली में मंगल, शनि, बुध या राहु-केतु में से दो या ज्यादा ग्रहों का प्रभाव हो तो व्यक्ति इंजीनियर बनता है. मंगल और बुध गणना तथा गणित का ज्ञान देते हैं, इसलिए इनका अच्छा होना ज्यादा जरूरी है. आमतौर पर मेष, मिथुन, सिंह, मकर राशि के लोग सरता से इंजीनियर बनते हैं. अगर इंजीनियर बनने में बाधा आ रही हो तो शनि के मंत्र का जाप करें, हनुमान जी का दर्शन करें.
In the special show of Kismat Connection, we will tell you about career. If there are two or more planets out of Mars, Saturn, Mercury or Rahu-Ketu in horoscope, then the person becomes an engineer. Mars and Mercury give knowledge of mathematics. Generally, people of Aries, Gemini, Leo and Capricorn easily become engineer. If one is finding difficult to crack engineering exam, then they should chant the mantra of Saturn and worship Hanuman ji.