किस्तम कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे करियर के बारे में. अगल कुंडली में मंगल, शनि, बुध या राहु-केतु में से दो या ज्यादा ग्रहों का प्रभाव हो तो व्यक्ति इंजीनियर बनता है. मंगल और बुध गणित और गणना का ज्ञान देते हैं इसलिए इनका अच्छा होना सबसे ज्यादा जरुरी है. आमतौर पर मेष, मिथुन, सिंह, कन्या,तुला, धनु और मकर राशि के लोग आराम से इंजीनियर बनते हैं. अगर इंजीनियर बनने में बाधा आ रही है तो शनि मंत्र का जाप करें, हनुमान जी के दर्शन करें.