किस्मत कनेक्शन में आज बात करेंगे बुध के खूबसूरत रत्न पन्ना की. पन्ना नवरत्नों में एक असरदार और कोमल प्रभाव का रत्न है. यह मुख्यतः बैरुज़ वर्ग का रत्न है, और एल्युमीनियम और बेरिलियम का सिलिकेट है. सामान्यतः पन्ना बिना जाल के नहीं हो सकता. बिना दोष के पन्ना मिल पाना काफी कठिन होता है, लेकिन हम इसके बारे में आपको ज्योतिष के नजरिये से समझाएंगे. साथ ही बताएंगे आज का गुडलक.
In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the astrological significance of Emerald stone. He will also tell you its characteristics. Also, know the astrological prediction for your zodiac sign.