किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे कर्क लग्न को प्रभावशाली क्यों समझा जाता है. कर्क लग्न का स्वामी होता है चंद्रमा जो राजसी ग्रह है. इसमें मंगल सर्वाधिक महत्वपूर्ण होता है, जिससे व्यक्ति को साहस और शक्ति मिल जाती है. शुक्र इसमें लाभ का स्वामी होता है अतः व्यक्ति को आम तौर पर धन का अभाव नहीं होता. बृहस्पति यहां पर भाग्य को नियंत्रित करता है. अतः सामान्य तौर से व्यक्ति को जन्म से ही भाग्य का वरदान मिल जाता है. परन्तु अक्सर यहां पारिवारिक सुख कमजोर होता है.
In Our show Kismat Connection we will tell you about Kark Lagna. we will discuss, why kark lagna is considered as auspicious. In Karka Lagna, Mangal is considered to be the most important. Pt. Shailendra Pandey will tell you everything you need to know about Karka Lagna. Also Know exact prediction of your zodiac signs and answers of your questions.