किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे चातुर्मास की महिमा के बारे में. हिंदू धर्म में चार विशेष महीने होते हैं, जिनमें उपवास,व्रत और जप-तप का विशेष महत्व होता है-सावन, भाद्रपद, आश्विन और कार्तिक देव शयन एकादशी से ही चातुर्मास की शुरुआत होती है जो कार्तिक की देव प्रबोधिनी एकादशी तक चलती है.