scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: बात बात पर क्यों झूठ बोलते हैं बच्चे

किस्मत कनेक्शन: बात बात पर क्यों झूठ बोलते हैं बच्चे

बच्चों के अंदर कभी कभी ऐसी बुरी आदतें आ जाती हैं जिसके बारे में आप सपने में भी नहीं सोचते. बच्चा कभी कभी चोरी करने लगता है, कभी आप से झूठ बोलने लगता है. कभी गलत संगति का शिकार हो जाता है. इसके लिए कुछ ग्रह जिम्मेदार होते हैं जिनके बारे में आज हम जानेंगे. सबसे पहले जानें आज का गुडलक. घर के उत्तर-पूर्व में मिट्टी के बर्तन में जल भरकर जरूर रखें. इससे आपके घर में अन्न और धन की बढ़ोतरी होगी. बच्चे की कुंडली के दूसरे भाव में पापी ग्रहों के होने पर बच्चा हर बात पर झूठ बोलता है. दूसरे भाव में दूषित बुध-शनि का योग हो तो बच्चा झूठ बोलकर बेवकूफ बनाता है.

Sometimes children come in bad habits that you do not even think about in dream. The child sometimes starts to steal, sometimes lie to yourself. Sometimes becomes a victim of wrong association. For this, some planets are responsible for which we will know today. Keep water in the pot in the north-east of the house. This will increase your food and wealth in your home. When the child horoscope is in the second place, then he lies on everything. In the second place, there is union of bad Mercury and Saturn, then the child makes fool everyone by lying.

Advertisement
Advertisement