किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी जन्म के महीने से आप कैसे जान सकते हैं, अपने करियर के बारे में. इस महीने को सूर्य और शनि का मिश्रित महीना कहा जाता है, इस महीने में जन्म लेने वाले मनमौजी और खुशमिजाज होते हैं. इस महीने में जन्म लेने वाले लोग आमतौर पर सेना, पुलिस, तकनीकी और राजनीति के क्षेत्र में जाते हैं.