मानव को जीवन में तमाम समस्याओं से होकर गुजरना पड़ता है, लेकिन जब मन की समस्या होती है तो स्थिति सबसे ज्यादा कठिन होती है. शरीर की समस्या होने पर उसका पता लगाना और इलाज करना आसान होता है लेकिन जब समस्या मन की होती है तो उसे समझना और इलाज करना दोनों ही मुश्किल होता है. आज बात करेंगे आपके मन की समस्या की. बात करेंगे अवसाद या डिप्रेशन की. देखें- 'किस्मत कनेक्शन' का ये वीडियो.