scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: देवशयनी एकादशी का महत्व क्या है?

किस्मत कनेक्शन: देवशयनी एकादशी का महत्व क्या है?

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे देवशयनी एकादशी के महत्व के बारे में. आषाढ़ शुक्ल एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है. इस एकादशी से अगले चार माह तक श्रीहरि विष्णु योगनिद्रा मे चले जाते हैं. इसलिए अगले चार माह तक शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं. इसी समय से चातुर्मास की शुरुआत भी हो जाती है.  इस एकादशी से तपस्वियों का भ्रमण भी बंद हो जाता है. इन दिनों में केवल ब्रज की यात्रा की जा सकती है.  इस बार देवशयनी एकादशी 12 जुलाई को है.

Today in Kismat Connection we will tell you about the importance of Devshayani Ekadashi. Ashad Shukla Ekadashi is called as Devshayani Ekadashi. It is believed that Lord Vishnu chooses to go to a long sleep in the Ksheer Sagar (milky ocean) on this day.

Advertisement
Advertisement