scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: धनतेरस पर बरसेगा धन

किस्मत कनेक्शन: धनतेरस पर बरसेगा धन

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे धनतेरस का महत्व क्या है और यह क्यों मनाया जाता है? धनतेरस , कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी को मनाया जाता है. माना जाता है इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान,अमृत का कलश लेकर धन्वन्तरी, जो कि देवताओं के वैद्य हैं, प्रकट हुए थे. स्वास्थ्य रक्षा और आरोग्य के लिए इस दिन धन्वन्तरी देव की उपासना की जाती है. इस दिन को कुबेर का दिन भी माना जाता है और धन सम्पन्नता के लिए कुबेर की पूजा की जाती है. इस दिन लोग मूल्यवान धातुओं का और नए बर्तनों - आभूषणों का क्रय करते हैं. उन्ही बर्तनों तथा मूर्तियों आदि से दीपावली की मुख्य पूजा की जाती है. इस बार धनतेरस का पर्व 25 अक्टूबर को मनाया जाएगा.

In this episode of Kismat Connection, our astrologer Shailendra Pandey will tell you about the significance of Dhantera and puja rituals. Know, why this festival is celebrated and its importance. Notably, Dhanteras will be celebrated on October 25 this year. Also, know what stars have in store for you.

Advertisement
Advertisement