किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे गणेश जी की महिमा के बारे में. समस्त देवी-देवताओं में प्रथम पूज्य गणेश जी ही हैं, इनकी कृपा से हर विध्न का नाश होता है, हर काम में सफलता मिलती है. शिक्षा से लेकर संतान तक सब कुछ इनकी कृपा से संभव है, इनकी मूर्ति या चित्र के प्रयोग से घर के वास्तु दोष दूर कर सकते हैं.