scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: क्या है नरक चतुर्दशी का पर्व, क्या है इसकी महिमा?

किस्मत कनेक्शन: क्या है नरक चतुर्दशी का पर्व, क्या है इसकी महिमा?

किस्मत कनेक्शन में आज हम बात करेंगे नरक चतुर्दशी के पर्व और उसकी महिमा की.  दीपावली के एक दिन का पहले का दिन सौन्दर्य प्राप्ति और आयु प्राप्ति का होता है.  इस दिन आयु के देवता यमराज की उपासना की जाती है और सौन्दर्य प्राप्ति का प्रयोग किया जाता है. इस दिन भगवान् कृष्ण की उपासना भी की जाती है, क्योंकि इसी दिन उन्होंने नरकासुर का वध किया था.  कहीं कहीं पर ये भी माना जाता है की आज के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था.  जीवन में आयु या स्वास्थ्य की अगर समस्या हो तो इस दिन के प्रयोगों से दूर हो जाती है. इस बार नरक निवारण चतुर्दशी 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

In this episode of Kismat Connection, we will talk about the significance of Narak Chaturdashi. Narak Chaturdashi is celebrated a day before Deepawali. On this day, Lord Krishna killed Narkasur. Watch video to know more about the Chaturdashi.

Advertisement
Advertisement