scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: क्या है दान का महत्व?

किस्मत कनेक्शन: क्या है दान का महत्व?

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे दान के महत्व के बारे में. दान एक ऐसा कार्य है, जिसके माध्यम से हम न केवल धर्म का ठीक ठीक पालन कर पाते हैं बल्कि अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. जीवन की अन्य समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का अति विशेष महत्व है. ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी दान करना लाभदायक होता है. अलग अलग वस्तुओं के दान से अलग अलग तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं. परन्तु बिना सोचे समझे गलत दान से काफी नुक्सान हो सकता है.  अच्छे ग्रह भी बुरे परिणाम दे सकते हैं.

In this episode of Kismat Connection, we will tell you about the significance of donations. Donation is one of the ways which help us to get rid of all the problems in life. Donation is a good thing to do, but we should always keep in mind that we should not do a bad donation. Watch the video to know more about it.

Advertisement
Advertisement