किस्मत कनेक्शन में आज हम बात करेंगे क्यों एकादशी के व्रत को महत्वपूर्ण माना जाता है. व्रतों में प्रमुख व्रत नवरात्रि, पूर्णिमा, अमावस्या तथा एकादशी के हैं. उसमे भी सबसे बड़ा व्रत एकादशी का माना जाता है. चंद्रमा की स्थिति के कारण व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक स्थिति ख़राब और अच्छी होती है. ऐसी दशा में एकादशी व्रत से चंद्रमा के हर ख़राब प्रभाव को रोका जा सकता है. यहां तक कि ग्रहों के असर को भी काफी हद तक कम किया जा सकता है. क्योंकि एकादशी व्रत का सीधा प्रभाव मन और शरीर, दोनों पर पड़ता है. परन्तु एकादशी का लाभ तभी हो सकता है जब इसके नियमों का पालन किया जाए.
Today in Kismat Connection we will talk about the importance of fast of Ekadashi. Ekadashi is considered as one of the most important fast in Hindu mythology. The fast of Ekadashi directly affects brain and body, both. Watch video to know how to perform Ekadashi fast.