scorecardresearch
 
Advertisement

फरवरी का किस्मत कनेक्शन

फरवरी का किस्मत कनेक्शन

किस्मत कनेक्शन में आज आप जाने फरवरी पर ग्रहों का प्रभाव कैसा रहेगा. फरवरी की शुरुआत तुला लग्न, मीन राशि में हो रही है, उत्तराभाद्रपद नक्षत्र होगा. लग्न और राशि में कोई तालमेल नहीं है, इसलिए महीने में आनंद की स्थितियां कम रहेंगी. ज्यादातर ग्रह रात्रि के प्रभाव में हैं, इसलिए जनता के लिए मुश्किलें रह सकती हैं. मध्य फरवरी के बाद बृहस्तपति और शुक्र थोड़ी राहत देंगे. इसके अलावा बात होगी आज के गुडलक की.

Advertisement
Advertisement