व्यक्ति के जीवन में तमाम ऐसे मौके आते हैं जब उसे जाने-अंजाने में झूठ बोलना पड़ता है. मजबूरी या किसी बड़ी आवश्यकता के लिए बोला गया झूठा तो सामान्य बात है लेकिन जिन्हें झूठ बोलने की आदत है उनकी इस आदत का उनके भाग्य पर क्या प्रभाव पड़ता है. आज का किस्मत कनेक्शन में बात इसी पर.