किस्मत कनेक्शन में आज आप जाने कैसे किसी राशी में अगर नंदी योग हो तो उस व्यक्ति को करियर को लेकर तमाम बधाओं का सामना करना पड़ता है. व्यक्ति आमतौर पर करियर में खासतौर से नौकरी में बार-बार उतार-चढ़ाव का सामना करता है. इस योग को के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए शनिवार को सिरके या मूली का करना चाहिए. इसके अलावा जानिए आज का गुडलक