आज हम बात करेंगे यश और अपयश की. कौन सी स्थिति में कोई व्यक्ति यश पाता है और कब कोई अपयश का शिकार हो जाता है. साथ ही अगर कोई व्यक्ति बिना कारण मुकदमे में फंस गया है तो मंगलवार को हनुमान जी को पीतल की घंटी चढ़ाएं और भगवान से मुकदमे से छुटकारे की प्रार्थना करें तो आपको जल्द छुटकारा मिलेगा. देखें- 'किस्मत कनेक्शन' का पूरा वीडियो.