scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: पांच महान योग क्यों हैं महत्वपूर्ण

किस्मत कनेक्शन: पांच महान योग क्यों हैं महत्वपूर्ण

किस्मत कनेक्शन में आज बातो होगी चमत्कारी पंचममहापुरुष योग की. ज्योतिष में ग्रहों के संबंध और स्थिति से तमाम तरह के शुभ और अशुभ योग बनते हैं. इनमें पांच तरह के योग सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं जिनको पंचमहापुरुष योग कहा जाता है. ज्योतिष में पांच ग्रहों से ही जीवनचर्या निर्धारित होती है, क्योंकि ये योग इन्हीं पांच ग्रहों से बनते हैं इसलिए ये महत्वपूर्ण हैं. वो पांच ग्रह हैं-बृहस्पति, शनि, शुक्र, मंगल और बुध. इनके बार में सब वराहमिहिर की पुस्तक 'वृहज्जातक' में सबसे प्रमाणिक रूप से पाया जाता है. इन ग्रहों की विशेष स्थिति से पंच-महापुरूष योग बनता है जो व्यक्ति को विशेष बना देता है.

Advertisement
Advertisement