scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: जादुई वनस्पतियों के ज्योतिषीय प्रयोग

किस्मत कनेक्शन: जादुई वनस्पतियों के ज्योतिषीय प्रयोग

किस्मत कनेक्शन मेंआज बात होगी जादुई वनस्पतियों के ज्योतिषीय प्रयोग की. बाग-बगीचें और झाड़ियों में सरलता से पैदा होने वाला पौधा अपामार्ग है. इस पौधे के पास जाने से इसके कांटेदार फूल कपड़ों से चिपक जाते हैं, इसकी जड़ की दातून करने से दांतों की समस्या दूर होती है. इस पत्तियां पानी में उबालकर पीने से लाभ होता है, वृष, कन्या, मकर राशियों के लिए इसकी जड़, पत्तियों का प्रोयग अच्छा होता है. एलोबेरा की बात करें तो इसको घृतकुमारी भी कहा जाता है, आमतौर पर पत्थरों के बीच में पैदान होने वाली वनस्पति है, लोग इसे घरों में भू खूब लगाते हैं.

Apamarga, easily grows in garden and bushes. Its prickly flowers sticks to the clothes, brushing your teeth with the roots of apamarga, helps in getting rid of the teeth related problems. Drinking the juice of boiled leaves of Apamarga is beneficial. Its leaves and roots are good for Taurus, Virgo, Capricorn. Alobera is also known as Alovera.

Advertisement
Advertisement