किस्मत कनेक्शन में आज हम बात करेंगे कैसे फूल बिगड़े काम बनाएंगे. गुलाब सूर्य और मंगल की शुभता बढ़ाता है. हनुमान जी को 7 लाल गुलाब अर्पित करने से मन की इच्छा पूरी होती है. 11 लाल गुलाब मां दुर्गा को चढ़ाने से मनचाहा वर मिलता है, 5 लाल गुलाब लक्ष्मी नारायण को चढ़ाने से धन-धान्य में वृद्धि होती है. लाल गुलाब मां काली को चढ़ाने से शत्रुओं से रक्षा होती है. गेंदे के फूल से गुरु ग्रह मजबूत होता है, गेंदे का फूल गंगाजल में घिसकर रोज माथे पर लगाएं, दूसरों पर प्रभाव अच्छा पड़ेगा.
Today in Kismat Connection we will talk how flowers can contribute in solving problems. The roses escalate the auspiciousness of the Sun and the Mars. Watch Video.