किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कैसे फूलों की सुगंध से आपकी किस्मत चमकेगी. मोगरा गर्मियों का एक सुगंधित फूल है, इसकी सुगंध से शुक्र ग्रह मजबूत होता है. धन, संपत्ति और संपन्नता , इस फूल की सुगंध से प्राप्त हो सकती है. इस का इस्तेमाल करना है तो सफेद रूमाल में लपेट कर रखना चाहिए और जब भी धन संबंधी किसी काम के लिए जाना हो, मोगरे की सुगंध लगाकर जाएं