किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कैसे आती है ज्यादा खाने की आदत. ज्यादा खाने की आदत का संबंध दो चीजों से है, एक पाचन तंत्र और दूसरा जुबान से. पाचन तंत्र का संबंध मुख्यता: बृहस्पति से होता है और स्वाद के लिए शुक्र जिम्मेदार होता है. जिनकी कुंडलियों में बृहस्पति या शुक्र की प्रधानता हो ऐसे लोगों को ज्यादा खाने की आदत हो जाती है.