scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: गणेश महोत्सव के दौरान ऐसे मिलेगी कर्ज से मुक्ति

किस्मत कनेक्शन: गणेश महोत्सव के दौरान ऐसे मिलेगी कर्ज से मुक्ति

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे गणेश महोत्सव पर कैसे मिलेगी कर्ज से मुक्ति. कुंडली के छठवे भाव, एकादश भाव ,तथा द्वादश भाव से कर्जों की स्थिति देखी जाती है. इन भावों के स्वामियों के कमजोर होने पर या इन भावों में शुभ ग्रहों के होने पर कर्जों की स्थिति बन जाती है. व्यय भाव के मजबूत होने पर व्यक्ति सुख सुविधा के लिए कर्ज लेता है.  आयु भाव के प्रभावशाली होने पर स्वास्थ्य की रक्षा के लिए कर्ज लेता है. कुंडली में अग्नि तत्व की मात्रा मजबूत होने पर भी कर्ज की संभावना बढ़ जाती है. मंगल का कमजोर होना भी कर्जों के लिए काफी हद तक जिम्मेदार होता है.  

In this episode of Kismat Connection we will talk about the significance of Ganesha Mahotsav. We will tell how Lord Ganesha will bring wealth in your family and how Ganesha will free you from debt. Watch video.

Advertisement
Advertisement