किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे कैसे गणेश चतुर्थी को पत्तों से पूरी होगी मनोकामना. भगवान गणेश को मंगलपूर्ती कहा जाता है, इनकी उपासना से हर विध्न दूर होता है. संतान, शिक्षा और भाग्य के लिए भगवान गणेश की उपासना अचूक होती है. अगर कुंडली में कोई अशुभ योग है तो गणपति की पूजा से कुंडली के अशुभ योग नष्ट हो जाते हैं, गणपति की पूजा सरल है और केवल पत्तों से भी भी जा सकती है.