scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: रत्न किस तरह से हमारे ऊपर प्रभाव डालते हैं?

किस्मत कनेक्शन: रत्न किस तरह से हमारे ऊपर प्रभाव डालते हैं?

किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे रत्न किस तरह हमारे ऊपर असर डालते हैं. किसी भी व्यक्ति के जीवन में रंग और तरंग का सर्वाधिक महत्व है. रत्न भी इन्ही रंगों और तरंगों के माध्यम से प्रभाव डालते हैं.  व्यक्ति के शरीर के सात चक्र इन्ही रंगों और तरंगों को ग्रहण करते हैं. रत्नों के प्रयोग से व्यक्ति की मानसिक स्थिति में तुरंत बदलाव हो जाता है.  इसके बाद शरीर पर असर पड़ना शुरू होता है.  मन और शरीर के बाद रत्न कार्य पर असर डालते हैं. रत्नों का लाभ थोड़ी देर में होता है. लेकिन नुकसान  तुरंत हो जाता है.

Today in Kismat Connection we will talk about how gems affect our life. It is being said that colors and wave affects human life. Gems, through these waves and colors, affect our life. Watch video to know more about the gems and their importance.

Advertisement
Advertisement