किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे बुध का महत्व और विशेषता. ग्रहों में सबसे सुकुमार और सुंदर ग्रह है बुध, इसको राजकुमार ग्रह भी कहा जाता है. बुध के पास पृथ्वी तत्व है, यह कन्या और मिथुन राशि के स्वामी होते हैं. बुध बुद्धि, एकाग्रता, वाणी, त्वचा, सौंदर्य और सुगंध का कारक है. बुध संचार और कान, नाक, गले से भी संबंध रखता है.