किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे सरकारी नौकरी का ग्रह कनेक्शन के बारे में. नौकरी का मुख्य कारक शनि होता है, नौकरी पाने में अन्य पाप ग्रहों की भी भूमिका होती है. नौकरी का मुख्य कारक शनि होता है. कुंडली का छठा और ग्यारहवां भाव नौकरी से सीधे संबंधित होता है, इन भावों के स्वामी भी नौकरी पाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं.