आज किस्मत कनेक्शन में हम बात करेंगे मौनी अमावस्या की. हम आपको बताएंगे कि कैसे मौनी अमावस्या पे पितरों को खुश कर सकते है. साथ ही हम आपको बताएंगे कि मौनी अमावस्या पे कैसे जरूरतमंदों को दान दें. हर अमावस्या पे आप कुछ न कुछ पितरों के लिए दान करते हैं लेकिन मौनी अमावस्या होती है बेहद खास. देखें वीडियो.