किस्मत कनेक्शन में आज जाने क्या है गुरु चांडाल योग. ज्योतिष में नकारात्मक योग भी है और शुभ योग भी, सबसे बड़े नकारात्मक योग में से एक योग 'गुरु चांडाल' योग है. अगर कुंडली में राहु-बृहस्पति एक साथ हों तो ये योग बन जाता है, इनकी दृष्टि से ये योग बिलकुल नहीं बनता.कुंडली में कहीं भी ये योग बनता है तो नुकसान ही करता है. अगर ये लग्न, पंचम या नवम भाव में हो तो विशेष नकारात्मक होता है. गुरु चांडाल योग का समय पर उपाय ना किया जाए तो कुंडली के तमाम शुभ यो भंग हो जाते हैं.