किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी ज्येष्ठ महीने की महिमा के बारे में. हिंदू कैलेंडर में ज्येष्ठ का महीना, तीसरा महीना है, इस महीने में सूर्य अत्यंत ताकतवर होता है, इसलिए गर्मी भी भयंकर होती है. सूर्य की ज्येष्ठता के कारण इस महीने को ज्येष्ठ कहा जाता है, ज्येष्ठ नक्षत्र के कारण भी इस महीने को ज्येष्ठ कहा जाता है.